दंतेवाड़ा - जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) जयंत नाहटा ने आज कुआकोण्डा ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत हितावर में स्वीकृत निर्माणाधीन आवासों का जायजा लिया। इसके साथ ही डीएमएफ से स्वीकृत गुरुकुल आवासीय विद्यालय परिसर में डोम शेड के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान सीईओ नाहटा ने ग्राम पंचायत मैलावाड़ा में नरेगा के तहत स्वीकृत डबरी निर्माण कार्य का अवलोकन किया और जल संरक्षण के महत्व को देखते हुए इसकी स्वीकृति प्रक्रिया शीघ्रता से पूरी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, गोंगपाल में डीएमएफ से स्वीकृत स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का निरीक्षण करते हुए इसे जल्द से जल्द पूरा कर हस्तांतरण करने का आदेश दिया।
कुआकोण्डा में निर्माणाधीन रिलिफ कैप का भी निरीक्षण किया गया, जहां सीईओ ने इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीईओ ने एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) के अंतर्गत विभिन्न समूहों की महिलाओं से चर्चा की और उनकी गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान समूह की महिलाओं ने माहारापारा क्षेत्र में पानी की समस्या से अवगत कराया, जिस पर सीईओ ने तत्काल समाधान का आश्वासन दिया।
इसके अलावा, बीसी सखी योजना के तहत कार्ययोजना तैयार कर स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश सीईओ जनपद पंचायत कुआकोण्डा को दिया गया।
आगामी बस्तर ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए सीईओ ने कुआकोण्डा और नकुलनार के खेल मैदानों का भी निरीक्षण किया और उन्हें आवश्यक साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।