रायगढ़ में 72 लीटर महुआ शराब और 210 किलो महुआ लाहन जप्त, अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज 72 liters of Mahua liquor and 210 kg Mahua Lahan seized in Raigarh, case registered against unknown accused

 

रायगढ़ में 72 लीटर महुआ शराब और 210 किलो महुआ लाहन जप्त, अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज 72 liters of Mahua liquor and 210 kg Mahua Lahan seized in Raigarh, case registered against unknown accused

रायगढ़ - रायगढ़ जिले में कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर अवैध मदिरा के खिलाफ अभियान के तहत आबकारी विभाग ने 72 लीटर महुआ शराब और 210 किलो महुआ लाहन जप्त किया है।

आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि घरघोड़ा के अंतर्गत ग्राम बिलासखार, थाना पूँजीपथरा के कुरकुट नदी किनारे अवैध शराब निर्माण हो रहा है। छापेमारी में 4 प्लास्टिक डिब्बों में कुल 60 लीटर, एक प्लास्टिक बोतल में 2 लीटर, और एक प्लास्टिक पॉलिथीन में 10 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। इसके साथ ही 14 प्लास्टिक बोरियों में भरा हुआ कुल 210 किलो महुआ लाहन भी जप्त किया गया।

अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत गैर-जमानतीय धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक संतोष नारंग और जितेश नायक, आरक्षक तुलेश्वर राठौर, राजेश्वर सिंह ठाकुर और भेखराम पटेल उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post