धान खरीदी की तैयारी का खाद्य सचिव ने किया निरीक्षण, सीसीटीवी और इलेक्ट्रॉनिक तौल से होगी निगरानी Food Secretary inspected the preparations for paddy procurement, monitoring will be done through CCTV and electronic weighing.


धान खरीदी की तैयारी का खाद्य सचिव ने किया निरीक्षण, सीसीटीवी और इलेक्ट्रॉनिक तौल से होगी निगरानी Food Secretary inspected the preparations for paddy procurement, monitoring will be done through CCTV and electronic weighing.



 बिलासपुर - खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी ने मंथन सभाकक्ष में बिलासपुर संभाग के कलेक्टरों के साथ बैठक कर धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि खरीदी केंद्रों पर पारदर्शिता और गड़बड़ी रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, और तौल के लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटा-बाट का उपयोग किया जाएगा।

राज्य में 14 नवम्बर से धान खरीदी शुरू होने वाली है, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी करने और ओके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में संभागायुक्त श्री महादेव कावरे, एमडी मार्कफेड रमेश शर्मा सहित सभी जिलों के अधिकारी उपस्थित थे।

खाद्य सचिव ने कलेक्टरों को गड़बड़ी की आशंका वाले कम से कम पांच केंद्रों पर सीधी निगरानी रखने का निर्देश दिया, साथ ही फड़ पर बेमौसम बारिश से धान को बचाने के प्रबंध करने के लिए भी कहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post