रायसेन - जनजातीय बाहुल्य गांवों को चरणबद्ध रूप से विकसित करने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री अरविंद दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित सभाकक्ष में किया गया, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अधिकारी भी जुड़े।
बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने जिले के चिन्हांकित 92 ग्रामों में अभियान की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन गांवों का सुनियोजित विकास सुनिश्चित किया जाए, जिसमें बुनियादी ढांचे का सुदृढ़ीकरण, आर्थिक सशक्तिकरण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच, स्वास्थ्य सेवाएं, और सम्मानजनक जीवन स्तर का लक्ष्य रखा गया है।
कलेक्टर ने इन गांवों में शासकीय भवनों सहित विकास और निर्माण कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान के अंतर्गत शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं का सुदृढ़ीकरण, हर घर में नल से पेयजल, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत संपर्क मार्ग, समग्र शिक्षा, टेलीकॉम कनेक्टिविटी, विद्युत कनेक्शन, आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थापना और पोषण वाटिका जैसी सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि जिन गांवों में आंगनवाड़ी किराए के भवन में संचालित हो रही हैं, वहां नए भवनों का निर्माण या मरम्मत कार्य के प्रस्ताव भेजे जाएं।
कलेक्टर श्री दुबे ने सभी एसडीएम और जनपद सीईओ को अपने क्षेत्रों के चिन्हांकित ग्रामों का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर और खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।