ग्वालियर की अलापुर पहाड़ी पर सिटी फॉरेस्ट निर्माण के लिए कार्ययोजना तैयार Action plan ready for construction of city forest on Alapur hill of Gwalior

ग्वालियर की अलापुर पहाड़ी पर सिटी फॉरेस्ट निर्माण के लिए कार्ययोजना तैयार Action plan ready for construction of city forest on Alapur hill of Gwalior

ग्वालियर -  ग्वालियर शहर की सिरोल पहाड़ी पर सफलतापूर्वक वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण की मिसाल पेश करने के बाद अब प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री आनंद पाठक की पहल से प्रेरित होकर अलापुर पहाड़ी पर भी सिटी फॉरेस्ट विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इस परियोजना का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ शहर की सुंदरता को बढ़ाना है।

गुरुवार को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, न्यायिक अधिकारियों, जिला प्रशासन, नगर निगम और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने अलापुर पहाड़ी का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने यहां पर सिटी फॉरेस्ट विकसित करने के लिए एक सुनियोजित कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को जल्द से जल्द शुरू किया जाए और पौधों की सुरक्षा और जल व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

इस योजना के तहत, सिरोल पहाड़ी की तर्ज पर अलापुर पहाड़ी को भी हरीतिमा की चादर ओढ़ाई जाएगी। इस पहल से न केवल पर्यावरण की सुरक्षा में मदद मिलेगी, बल्कि यह शहर को हरा-भरा बनाने में भी योगदान करेगा।

सिरोल पहाड़ी पर प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री पाठक की सफल पहल ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है, और अब इस सफलता को अलापुर पहाड़ी पर भी लागू किया जाएगा।

इस बैठक में उच्च न्यायालय के ओएसडी श्री हितेन्द्र द्विवेदी, रजिस्ट्रार जुडीशियल श्री और अन्य न्यायिक अधिकारी तथा जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post