उप स्वास्थ्य केंद्र मोगजीसात ने प्राप्त किया एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन, 83 प्रतिशत अंक हासिल किए Sub Health Center Mogjisat received NQAS certification, achieved 83 percent marks |
झाबुआ - मेघनगर विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केंद्र मोगजीसात ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के तहत 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन हासिल किया है। यह मूल्यांकन नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर (एनएसएचआरसी) की टीम द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. बालाजी लकडे और डॉ. अभिषेक मिश्रा शामिल थे।
इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस बघेल ने उप स्वास्थ्य केंद्र मोगजीसात की टीम को बधाई दी। इस मूल्यांकन में ब्लॉक टीम, सीएचओ डॉ. रिंकू खतेड़िया, एएनएम शकुंतला भूरा, बीएमओ डॉ. विनोद नायक और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।
इस सर्टिफिकेशन के माध्यम से उप स्वास्थ्य केंद्र मोगजीसात ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मानकों को पूरा किया है और क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता का प्रतीक बना है।
Tags
jhabua