कोण्डागांव में बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता का शुभारंभ, विधायक लता उसेण्डी ने दी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं Bastar Olympic competition inaugurated in Kondagaon, MLA Lata Usendi congratulated the players


कोण्डागांव में बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता का शुभारंभ, विधायक लता उसेण्डी ने दी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं Bastar Olympic competition inaugurated in Kondagaon, MLA Lata Usendi congratulated the players

 कोण्डागांव  – कोण्डागांव में बस्तर ओलंपिक के विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आज भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोण्डागांव विधायक सुश्री लता उसेण्डी ने किया। विकासनगर स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में विधायक सुश्री उसेण्डी ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

विधायक सुश्री उसेण्डी ने कहा कि खेल तन और मन को स्वस्थ रखने का महत्वपूर्ण माध्यम है, और स्वस्थ रहते हुए हम जीवन में प्रगति के सभी अवसरों का लाभ उठा सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर आयोजित बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता के पहले चरण के रूप में यह विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक बड़ा मंच प्रदान कर रही है। उन्होंने खुशी जाहिर की कि जिले के कई युवा पुलिस, फॉरेस्ट, और सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे हैं और खेल उनके शारीरिक व मानसिक मजबूती का एक माध्यम है।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवचंद मातलाम ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे शासन की मंशा के अनुरूप इस प्रतियोगिता में अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करें। श्री दीपेश अरोरा ने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है, और खिलाड़ियों को अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने का संदेश दिया।

कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने कहा कि बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता के माध्यम से बस्तर क्षेत्र के युवाओं को खेल के माध्यम से मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता तीन चरणों में होगी, और आज इसके प्रथम चरण के रूप में विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से टीम भावना के साथ खेल भावना का परिचय देने का आह्वान किया।

समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सुश्री उसेण्डी और अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को जर्सी प्रदान की और उन्हें खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जसकेतु उसेण्डी, जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post