राजगढ़ में मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य की धीमी गति पर कलेक्टर सख्त, समय पर काम पूरा करने के निर्देश Collector strict on slow pace of medical college construction work in Rajgarh, instructions to complete the work on time

 

राजगढ़ में मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य की धीमी गति पर कलेक्टर सख्त, समय पर काम पूरा करने के निर्देश Collector strict on slow pace of medical college construction work in Rajgarh, instructions to complete the work on time

राजगढ़  – राजगढ़ के कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिले में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और अन्य परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए गुरुवार को एक बैठक आयोजित की। बैठक में पीआईयू विभाग के अधिकारी, संबंधित विभागों के प्रमुख और निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार उपस्थित रहे।

कलेक्टर मिश्रा ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में देरी पर असंतोष जताते हुए ठेकेदार को कार्य में तेजी लाने और समय-सीमा के भीतर इसे पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा और कार्य में लगे मजदूरों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

बैठक में अन्य परियोजनाओं पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने ठेकेदारों को निर्देशित किया कि बालक-बालिका छात्रावास, ऑडिटोरियम और लेब जैसी सुविधाओं का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। हाई टेंशन लाइन को शिफ्ट करने के संबंध में भी चर्चा की गई, ताकि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा न हो।

सीएम राइज स्कूल परियोजनाओं में प्रगति

बैठक में राजगढ़ सीएम राइज स्कूल के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गई। बताया गया कि राजगढ़ में 50 प्रतिशत, जीरापुर में 70 प्रतिशत और मऊ में 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। कलेक्टर ने संबंधित ठेकेदारों को निर्देश दिया कि कार्य को समय-सीमा में पूरा किया जाए और मजदूरों की संख्या बढ़ाकर काम में तेजी लाई जाए।

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और ठेकेदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और तय समय-सीमा का पालन सुनिश्चित किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post