![]() |
| गढ़ रीवा में सजेगा शौर्य और एकता का संगम: 18 जनवरी को होगा भव्य 'विशाल हिन्दू सम्मेलन' Aajtak24 News |
रीवा - हिन्दू आयोजन सम्मेलन समिति, गढ़ द्वारा आगामी 18 जनवरी 2026 (रविवार) को रीवा जिले के गढ़ क्षेत्र में एक ऐतिहासिक 'विशाल हिन्दू सम्मेलन' का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र होगा, बल्कि हिंदू समाज की सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक समरसता को एक नई दिशा प्रदान करेगा।
आयोजन का विवरण:
स्थान: चन्दन बाग के सामने, ग्राम-गढ़, तहसील मनगवां, जिला-रीवा (म.प्र.)
दिनांक व दिन: 18 जनवरी 2026, रविवार
समय: दोपहर 12:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य: समिति के पदाधिकारियों के अनुसार, इस भव्य सम्मेलन का प्राथमिक लक्ष्य बिखरे हुए समाज को संगठित करना, युवा पीढ़ी को गौरवशाली सांस्कृतिक मूल्यों से परिचित कराना और राष्ट्र निर्माण में नागरिक कर्तव्यों के महत्व पर जोर देना है। वर्तमान समय में सामाजिक एकता और समरसता की आवश्यकता को देखते हुए यह सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा।
प्रमुख आकर्षण: इस आयोजन में विंध्य क्षेत्र के प्रतिष्ठित संतों, गणमान्य विद्वानों और सामाजिक चिंतकों का सानिध्य प्राप्त होगा। वक्तागण हिंदू संस्कृति के संरक्षण और आधुनिक परिवेश में सामाजिक मूल्यों की प्रासंगिकता पर अपने विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं और क्षेत्रीय नागरिकों के शामिल होने की संभावना है, जिसके लिए समिति द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।
समिति की अपील: हिन्दू आयोजन सम्मेलन समिति ने समस्त हिंदू धर्मावलंबियों, माताओं-बहनों और स्थानीय निवासियों से विनम्र अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें और समाज की एकता का परिचय दें।
