रबी फसल की बुआई बढ़ने के कारण यूरिया खाद की आपूर्ति को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री से किया गया अनुरोध anurodh Aajtak24 News |
भीलवाड़ा - राजस्थान प्रदेश में इस वर्ष कृषि गतिविधियाँ तेज़ी से चल रही हैं, विशेष रूप से रबी फसल की बुआई में वृद्धि देखी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार राज्य में अच्छी बारिश हुई है, जिससे फसलें बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही हैं। ऐसे में, किसानों ने खाद की आपूर्ति को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह जी से अपील की है, ताकि राज्य और जिले में यूरिया खाद की कमी न हो और कालाबाजारी की समस्या उत्पन्न न हो। भीलवाड़ा जिले के किसानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री को संबोधित पत्र में यह कहा कि वर्तमान समय में रबी फसल की बुआई बड़ी तेजी से चल रही है और इस बार औसत से ज्यादा क्षेत्र में बुआई होने की संभावना है। ऐसे में खाद की पर्याप्त आपूर्ति न होने पर किसान संकट में पड़ सकते हैं, और कालाबाजारी की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। किसानों ने केंद्रीय मंत्री से खाद की आपूर्ति को लगातार सुनिश्चित करने की मांग की है। किसानों का कहना है कि सरकार को तत्काल कदम उठाते हुए खाद की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि अन्नदाता परेशान न हो और रबी फसल की बुआई सुचारू रूप से जारी रह सके।