पं. नेहरू के जन्मदिन पर आनंद मेला का आयोजन, बच्चों ने खूब किया आनंद aanand Aajtak24 News


पं. नेहरू के जन्मदिन पर आनंद मेला का आयोजन, बच्चों ने खूब किया आनंद aanand Aajtak24 News 

जांजगीर-चांपा - जिले के सिंबुल स्थित बाल विकास मनोमा शासा पूर्व मध्य विद्यालय में 14 नवम्बर 2024 को पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर बाल दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य आनंद मेला आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ संकुल केन्द्र सिंधुल के संकुल प्राचार्य श्री जी. आर. खुंटे की अध्यक्षता में हुआ। आनंद मेला में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टॉल लगाया, जिसमें पिज्जा, पानीपुरी, समोसा, गुजिया, चाट, जलेबी, केला चाट, इडली-डोसा जैसे अनेक व्यंजन शामिल थे। इस आयोजन में ग्राम पंचायत सिंधुल की सरपंच श्रीमती शांति अभ्य और चासी राम कथ्यम का योगदान सराहनीय रहा। इस कार्यक्रम में संकुल सिंधुल के अधिनस्त विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ ग्रामवासी, महिलाएं और पुरुषों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन शाला के प्रधान पाठक श्री के. पी. देवांगन ने किया, जबकि वरिष्ठ शिक्षक श्री उतेश्वर गांधी, घमेश्वर दिवांगन, संतोष वर्ष, श्री यशवती जागड़े और अन्य शिक्षकों ने बच्चों के उत्साह को बढ़ाया और उन्हें आनंद मेला में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी बच्चों ने आनंद मेला का जमकर लुत्फ उठाया, और यह कार्यक्रम उनके लिए एक यादगार अनुभव बन गया।






 

Post a Comment

Previous Post Next Post