जय भीम सेना सामाजिक संगठन की जिला स्तरीय मीटिंग संपन्न sampann Aajtak24 News


जय भीम सेना सामाजिक संगठन की जिला स्तरीय मीटिंग संपन्न sampann Aajtak24 News 

छिंदवाड़ा - जय भीम सेना सामाजिक संगठन की जिला स्तरीय मीटिंग राजीव गांधी बस स्टैंड में जिला कार्यालय में रखी गई इस मीटिंग में 26 नवंबर संविधान दिवस मनाने हेतु सभी लोगों के द्वारा निर्णय लिया गया की 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे अंबेडकर तिराहा से विभिन्न मार्ग  से होते हुए  रैली के माध्यम से संविधान दिवस मनाया जाएगा और सामाज के विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश व केंद्र सरकार से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।  जिला स्तरीय बैठक में भीम सेना सामाजिक संगठन का विस्तार करते हुए नए भीम सैनिकों की नियुक्ति की गई  जिसमे आकाश कोचे मीडिया प्रभारी  ,रंजीत रविकर मीडिया प्रभारी  ,पवन सातनकर नगर उपाध्यक्ष,शिवम मांडेकर नगर उपाध्यक्ष,दिलीप डेहरिया नगर उपाध्यक्ष,जितेंद्र डेहरिया ब्लॉक उपाध्यक्ष,अमन जांबोलकर ब्लॉक उपाध्यक्ष,चरणलाल बिझाडे कार्य . सदस्य,ए.के डोंगरे कार्य सदस्य ,आकाश कोचे जिला मीडिया प्रभारी ,अरुण डेहरिया  वार्ड 22 सचिव , सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयो  शुभकामनाएं दी गई व बाबासाहेब अंबेडकर के विचारों को जन जन तक  पहुंचाने के लिए प्रेरित किया गया बैठक में मुख्य रूप से  शिवम पहाड़े ,मिथुन धुर्वे ,अतुल राजा उइके, जयपाल उइके ,राजकुमार खडसे, विजय मेहरा  ,रमेश लोखंडे ,मदन बरखाने ,दिनेश युवनाती , पारस वंस्कार , पप्पू मंडरा ह , बंटी मंडरा ह, राजा घुनहरे , मनीष मृदुलकर , गीता मिनोते, सोनू मंडराह, अजय करोले ,जतिन खातरकर , अर्जुन ककोडिया , प्रेम सतनकर , बसंता सोमकुवार ,किशोर पवार , अरविंद मोहने ,परवेज खान , अन्य समाज व संगठन के सदस्य उपस्थित रहे

 

Post a Comment

Previous Post Next Post