सक्ति - मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के मार्गदर्शन में मालखरौदा विकासखंड में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर फगुरम स्थित हायर सेकेण्ड्री स्कूल में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।
शिविर में कलेक्टर श्री तोपनो ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवेदनों का संवेदनशीलता के साथ मौके पर ही समाधान किया जाए। कुल 349 आवेदनों में से 241 का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष आवेदनों का जल्द समाधान किया जाएगा। कलेक्टर ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान किया जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करते हुए हेलमेट पहनने और कार चलाते समय सीटबेल्ट का उपयोग करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने साइबर फ्रॉड से बचने के उपायों पर भी चर्चा की और लोगों को जागरूक किया कि किसी भी प्रकार का धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहें।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग ने अन्नप्राशन, गोद भराई और अग्रेशिया राशि वितरण किया, जबकि कृषि विभाग ने बीज और कीटनाशक दवाओं का वितरण किया। इसके अतिरिक्त, उद्यान विभाग ने पौधों का वितरण किया और मछली पालन विभाग ने महिला स्व-सहायता समूहों को पट्टे का वितरण किया।
कलेक्टर श्री तोपनो ने शिविर में उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनसमस्या निवारण शिविरों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं और कोई भी समस्या लंबित न रहे।
अगला जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 22 नवंबर 2024 को सक्ती विकासखंड के मिडिल स्कूल बरपालीकला में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 13 दिसम्बर को जैजैपुर विकासखंड के हाई स्कूल रायपुरा और 27 दिसम्बर को डभरा विकासखंड के हायर सेकेण्ड्री स्कूल टुण्ड्री में भी शिविर आयोजित होंगे।
शिविर के दौरान कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अन्य विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की स्टॉल का निरीक्षण किया और लाभार्थियों को दिए जा रहे लाभ के बारे में जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती साक्षी युगल किशोर बंजारे, एसडीएम श्री रूपेंद्र पटेल, सीईओ श्री संदीप कश्यप सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और नागरिकों की बड़ी संख्या उपस्थित रही।