दंतेवाड़ा - सुरभि कॉलोनी में शिव पुराण कथा का भव्य आयोजन किया गया है, जो 3 नवंबर से प्रारंभ होकर श्रद्धालुओं के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। गुरुवार को कथा वाचक गायत्री शर्मा ने कुमार कार्तिकेय के जन्म, तारकासूर वध, गणपति के जन्म और विवाह का मनमोहक वर्णन किया। उनके प्रवचनों से कथा श्रवण कर रहे श्रद्धालु भावविभोर हो गए और आयोजन स्थल पर आस्था का वातावरण छा गया।
कथा के दौरान गायत्री शर्मा ने बताया कि शिव कृपा के साथ ही उनका अन्याय के प्रति कठोरता भी उनके व्यक्तित्व का महत्वपूर्ण पहलू है। उन्होंने कुमार कार्तिकेय और तारकासूर वध के प्रसंग का सुंदर तरीके से वर्णन किया। इसी क्रम में गणपति के जन्म और उनके विवाह की कथा प्रस्तुत की गई, जिसे सुनकर श्रद्धालुओं ने उत्साह से भरे हृदय से इसे आत्मसात किया।
इससे पूर्व, बुधवार को शिव-पार्वती विवाह का सुंदर प्रसंग प्रस्तुत किया गया था, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और विवाह के साक्षी बने। सजीव कथा का आनंद उठाने सुरभि कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। कथा में महिलाओं और पुरुषों ने न केवल श्रद्धा से कथा सुनी बल्कि गायत्री शर्मा के कर्णप्रिय भजनों पर नृत्य भी किया।
आयोजन का यूट्यूब पर भी सीधा प्रसारण किया जा रहा है, जिससे जो श्रद्धालु स्थल पर नहीं पहुंच पा रहे, वे भी कथा का लाभ उठा रहे हैं। शिव पुराण की इस कथा में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, और पूरे नगर में इस आयोजन का उत्साह देखा जा सकता है।