भारत स्काउट एवं गाइड ने ध्वज स्टिकर लगाकर मनाया 75वां स्थापना दिवस Bharat Scouts and Guides celebrated 75th Foundation Day by putting flag stickers |
अशोक नगर - भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय द्वारा 7 नवंबर को 75वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी को स्कार्फ पहनाकर किया गया। जिला मुख्य आयुक्त श्री दया सिंह संधू और अध्यक्ष श्री मनोज जैन द्वारा ध्वज स्टीकर लगाकर स्थापना दिवस की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर विभिन्न कार्यालयों में जिला अधिकारियों और स्टाफ को ध्वज स्टीकर लगाए गए, जिनमें जिला शिक्षा अधिकारी श्री नीरज शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह, डीपीसी श्री राहुल शर्मा और जिला खेल अधिकारी श्री ओपी शर्मा शामिल रहे। स्काउट गाइड के सदस्यों ने इस अवसर पर सहयोग राशि भी एकत्रित की।
उपस्थित लोगों में जिला हेड क्वार्टर कमिश्नर श्री अवधेश शर्मा, हेड क्वार्टर कमिश्नर रोवर श्री जितेंद्र योगी, जिला सचिव श्री मुकेश शर्मा, और जिला संगठन आयुक्त श्रीमती शर्मिष्ठा जगताप समेत अन्य स्काउट गाइड के अधिकारी शामिल थे।