गुना में अवैध बसों और वाहनों पर आरटीओ की बड़ी कार्रवाई, 43 हजार रुपये का जुर्माना वसूला Big action by RTO on illegal buses and vehicles in Guna, fine of Rs 43 thousand collected |
गुना – कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार गुना जिले में अवैध बसों और वाहनों के खिलाफ आज आरटीओ विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान फतेहगढ़ तिराहा एबी रोड बायपास मार्ग पर किया गया, जिसमें लगभग 50 वाहनों की जांच की गई।
आरटीओ श्री ज्ञानेन्द्र वैश्य ने बताया कि इस कार्यवाही के दौरान कुल 20 बसों से 28 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसके अलावा 02 ट्रकों, 03 डंपरों और अन्य वाहनों की चेकिंग में कई दस्तावेज़ नहीं पाए गए, जिनके कारण 13 वाहनों से कुल 43 हजार रुपये समन शुल्क वसूला गया।
चेकिंग में कई प्रकार की अनियमितताएँ पाई गई, जिनमें बिना वर्दी के वाहन चालक, बिना लाइसेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट न होना, और अन्य दस्तावेजों की कमी शामिल थी। इस कार्यवाही में धरनावदा उड़न दस्ते के सदस्य श्री संतोष सिंह तोमर, श्री विवेक दुबे, श्री कृष्ण वीर रघुवंशी और श्री धुव मीना भी शामिल थे।
आरटीओ श्री वैश्य ने स्पष्ट किया कि अवैध वाहनों, विशेष रूप से अवैध बसों के खिलाफ यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।