रायपुर में नशे के खिलाफ अभियान के तहत 70,000 रुपये मूल्य का गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार Ganja worth Rs 70,000 recovered under anti-drug campaign in Raipur, two accused arrested |
रायपुर - रायपुर पुलिस के विशेष अभियान "निजात" के तहत पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में पुलिस ने मध्यप्रदेश के दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को 6.97 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। जप्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत लगभग 70,000 रुपये बताई जा रही है।
घटना का विवरण:
पुलिस को सूचना मिली थी कि पुरानी बस्ती क्षेत्र के राधास्वामी नगर स्थित हनुमान मंदिर के सामने दो व्यक्ति गांजा बेचने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना पुरानी बस्ती की संयुक्त टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बताए गए हुलिये के व्यक्तियों को पहचानकर पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में 65 वर्षीय हीरा लाल साहू और 40 वर्षीय मोती रायकवार शामिल हैं, जो मध्यप्रदेश के निवासी हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे यह मादक पदार्थ ओडिशा से लाए थे।
पुलिस की सक्रियता और कार्यवाही:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में इस मामले पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने तेज कार्यवाही की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते, अपराध शाखा के एएसपी संदीप मित्तल, और पुरानी बस्ती के नगर पुलिस अधीक्षक योगेश देवांगन ने आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ने का निर्देश दिया। टीम ने दोनों आरोपियों के बैग की तलाशी ली, जिसमें कुल 6 किलो 970 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी:
- हीरा लाल साहू - उम्र 65 वर्ष, निवासी ग्राम अष्ट परसवार, थाना बहरी, जिला सिधी, मध्यप्रदेश।
- मोती रायकवार - उम्र 40 वर्ष, निवासी जिला दमोह, मध्यप्रदेश।
अभियान में पुलिस टीम का योगदान:
इस कार्रवाई में निरीक्षक योगेश कश्यप, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय, सहायक उप निरीक्षक मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. अनिल पांडेय, आर. भूपेंद्र मिश्रा, कमल धनगर और प्रशांत शुक्ला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस का संदेश:
रायपुर पुलिस नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह ने जनता से अपील की है कि वे नशे के कारोबार से जुड़ी किसी भी जानकारी को पुलिस को दें, ताकि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।