' 63वें स्थापना दिवस समारोह में बोले संभागायुक्त सिंह' |
इंदौर - मोबाइल ने हमारी दो पारंपरिक आदतें बदल दी हैं। पहला सुबह सूर्योदय के पूर्व उठना और दूसरा पुस्तकें पढ़ना। हालांकि इसके बाद भी श्री अहिल्या लाइब्रेरी द्वारा छात्रों को किताबों के प्रति आकर्षित करना एक बहुत अच्छा कार्य है। यह बातें संभागायुक्त और पुस्तकालय की परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष दीपक सिंह ने कहीं। संभागायुक्त सिंह श्री देवी अहिल्या लाइब्रेरी के 63वें स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने बच्चों को पुस्तकें और पुस्तकालय का महत्व बताते हुए उनसे जुड़ने को प्रेरित किया। पुस्तकालय प्रमुख और सचिव लिली डावर ने बताया कि श्री अहिल्या केंद्रीय लाइब्रेरी का 63वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक गोलू शुक्ला रहे। संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में हुए आयोजन में 25 शासकीय हायर सेकंडरी स्कूलों के 255 छात्रों और शिक्षकों ने सहभागिता की।विधायक शुक्ला ने भी संबोधित किया विधायक और संभागायुक्त दोनों ने पुस्तकालय प्रमुख लिली डावर और उनकी टीम के कार्यों की प्रशंसा की। पार्षद पंखुड़ी दोशी ने नवग्रह नक्षत्र उद्यान को और विकसित करने का बीड़ा उठाया।
छात्रों के लिए हुई भाषण प्रतियोगिता
कार्यक्रम में स्कूली छात्रों के लिए जीवन में पुस्तकालय का महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता भी हुई, जिसका प्रथम पुरस्कार शासकीय सीएम राइस मल्हारश्रम स्कूल की कु. प्रियांशी अस्तोलिया, द्वितीय स्थान विजय नगर उमावि की कु. हिमांशी पटेल और तृतीय स्थान सुभाष उमा विद्यालय के कृष्णा विश्वकर्मा ने प्राप्त किया।निर्णायक मंडल में माहेश्वरी कालेज प्राचार्य राजीव झालानी, रेणुका पिंगल, संध्या राय चौधरी रहे। कृष्ण कुमार अस्थाना, जयंत भिसे, डॉ.अनिल भंडारी, मेघना चार्ल्स, दीपक परमार, पूर्णिमा पांचाल, रागिनी गौड़, रत्नेश देवलास, अखिलेश आशीर्वाला, रोहित खैर, सौरभ सिरसात, राकेश यादव, संजय शिंदे,अलका शिंदे, राहुल यादव, गोपाल बैरागी मौजूद रहे।
Sir I want all the photos and videos of that event can you please 🙏 send me
ReplyDelete