छत्तीसगढ़ी एल्बम सांग,( मोर मया ) बहुत जल्द युत्युब चैनल पर par Aajtak24 News


छत्तीसगढ़ी एल्बम सांग,( मोर मया ) बहुत जल्द युत्युब चैनल पर par Aajtak24 News 

बलोदा बाजार - सृष्टि फिल्म प्रोडक्शन के बैनर में बन रही छत्तीसगढ़ी सांग मोर मया बहुत जल्द युत्युब चैनल सृष्टि फिल्म प्रोडक्शन में देखा जायेगा। इस फिल्म के डायरेक्टर अग्नि नवरत्न है। नवरत्न ने बताया ये सांग लव स्टोरी पर आधारित है। जिसमें हीरो सोना कुमार हीरोइन मुस्कान रात्रें एवं सोनिया सिंग है। वो बताते है की सृष्टि फिल्म प्रोडक्शन में आप को छत्तीसगढ़ी एल्बम सांग,कामेडी फिल्म , शार्ट फिल्म एवम फुल मुविस भी देखने को मिलेगा। यह एल्बम इसी माह के अंदर यूट्यूब चैनल में देखा जाएगा।  इसके गीतकार प्रदीप दिवाकर , गायक दुर्गेश साहू,ज्योति  कवर,म्यूजिक विक्की रंगारी, कौशल दास महंत,जीतू रंगारी, खिंती यादव जी है। ऑडियो निर्माता श्याम पटेल जी है। सहयोगी बंधन स्टूडियो एवं सोनू डहरिया है।  यह गाना बहुत जल्द रिलीज होगा। जिसका पोस्टर आज लांच किया गया है। पोस्टर लांच में प्रोडक्शन के सभी कलाकार,डायरेक्टर,कैमरा मैन,कोरियोग्राफर सभी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post