ग्वालियर-चंबल संभागीय श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता का मंत्री श्री शुक्ला ने किया शुभारंभ, 525 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा Gwalior-Chambal Divisional Labor Sports Competition inaugurated by Minister Shri Shukla, 525 players are participating

 

ग्वालियर-चंबल संभागीय श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता का मंत्री श्री शुक्ला ने किया शुभारंभ, 525 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा Gwalior-Chambal Divisional Labor Sports Competition inaugurated by Minister Shri Shukla, 525 players are participating

ग्वालियर  -  मध्य प्रदेश श्रम कल्याण मंडल भोपाल द्वारा आयोजित ग्वालियर और चंबल संभागीय श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को मालनपुर में किया गया। इस भव्य उद्घाटन समारोह में नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद मालनपुर की अध्यक्ष श्रीमती राजश्री किरार ने की।

इस प्रतियोगिता में ग्वालियर संभाग के विभिन्न कारखानों और संस्थाओं के कुल 525 श्रमिक खिलाड़ी विभिन्न खेल विधाओं में भाग ले रहे हैं। भाग लेने वाले प्रमुख संस्थानों में नेशनल फर्टिलाइजर विजयपुर गुना लिमिटेड, आईटीएम विश्वविद्यालय ग्वालियर, तक्षशिला, लक्ष्य सिक्योरिटी, परमानंद इंटरप्राइजेज, एमपी हाईवे टोल प्लाजा ग्वालियर, सूर्या रोशनी लिमिटेड, एसआरएफ लिमिटेड करलोन लिमिटेड, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड और जेके टायर जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं।

इस अवसर पर श्रम कल्याण मंडल के सहायक कल्याण आयुक्त श्री आर पी मिश्रा, कारखाना प्रबंधक श्री मुकुल चतुर्वेदी, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट श्री संतोष पाठक, और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

प्रतियोगिता का उद्देश्य श्रमिकों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रखने के साथ-साथ कार्यस्थल पर सहयोग एवं टीमवर्क को बढ़ावा देना है। इस आयोजन में खेलों के अलावा, श्रमिकों के बीच सामाजिक समरसता और सहयोग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post