दतिया में सहायक वर्ग-3 श्री लोकेश बुधौलिया निलंबित, शासकीय कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई Assistant Class-3 Shri Lokesh Budhauliya suspended in Datia, action taken on negligence in government work


दतिया में सहायक वर्ग-3 श्री लोकेश बुधौलिया निलंबित, शासकीय कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई Assistant Class-3 Shri Lokesh Budhauliya suspended in Datia, action taken on negligence in government work

 दतिया - कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन ने 8 नवम्बर 2024 को एक आदेश जारी करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उचाड़ हाल में पदस्थ श्री लोकेश बुधौलिया, सहायक वर्ग-3 को निलंबित कर दिया।

श्री बुधौलिया पर आरोप था कि उन्होंने निर्वाचन कार्यालय दतिया में अपने शासकीय कार्यों की नस्तियों का चार्ज नहीं दिया, जिसके कारण उन्हें मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 1, 2 और 3 का उल्लंघन करते हुए पाया गया। इस मामले में श्री बुधौलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और उनका मुख्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय सेवढ़ा निर्धारित किया गया है।

निलंबन अवधि के दौरान श्री बुधौलिया को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post