दतिया में सचिव एवं रोजगार सहायकों की बैठक सम्पन्न, विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई Meeting of secretaries and employment assistants held in Datia, various schemes reviewed |
दतिया - सेवढ़ा जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आज सचिव, रोजगार सहायक, उपयंत्री, एडीओ, और पीसीओ की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनंजय मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सेवढ़ा श्री अशोक शर्मा, लेबर इंस्पेक्टर श्रीमती निशा, एपीओ श्री कपिल तिवारी, समग्र अधिकारी श्री मधुर सेन सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की गई, जिसमें समग्र योजना, सामाजिक न्याय योजनाएं, आवास, नरेगा, और सीएम हेल्पलाइन की प्रगति पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन के निर्देश पर सभी सचिवों को समस्त कर्मकार मंडल योजना के हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अलावा, नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सभी उपस्थित सदस्यों को शपथ दिलाई गई और इस अभियान में सभी को सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।
बैठक में कई कार्यों के संचालन और योजना की निगरानी के लिए समयबद्ध कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया गया, जिससे सभी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।