कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने चांचौड़ा तहसील में प्रकरणों के शीघ्र समाधान के लिए अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश Collector Dr. Satendra Singh gave directions to the officials for speedy resolution of the cases in Chanchaura tehsil.

 

कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने चांचौड़ा तहसील में प्रकरणों के शीघ्र समाधान के लिए अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश Collector Dr. Satendra Singh gave directions to the officials for speedy resolution of the cases in Chanchaura tehsil.


गुना -  कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने आज तहसील कार्यालय चांचौड़ा का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने विभिन्न प्रशासनिक विषयों की समीक्षा की। पीएम किसान सम्मान निधि, सीएम किसान सम्मान निधि, सीमांकन, बंटवारा और सीएम हेल्पलाइन से संबंधित मामलों की विस्तृत जांच की।

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रकरण का खुद निरीक्षण कर उनका शीघ्र निराकरण करें। विशेष रूप से सीएम हेल्पलाइन मामलों पर उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि इन मामलों का समय सीमा में समाधान किया जाए और उत्तरों को सही तथा स्पष्ट रूप से दर्ज किया जाए। उन्होंने तहसील को ‘’ए’’ ग्रेडिंग में लाने के लिए सीएम हेल्पलाइन के निराकरण की दिशा में प्रयास तेज करने की बात कही।

इस मौके पर तहसीलदार श्री अमित जैन, तहसीलदार कुंभराज श्रीमती अमिता तोमर, नायब तहसीलदार श्री शुभम जैन और सीईओ जनपद श्री पुष्पेन्द्र व्यास सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post