कोरबा - उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने राज्योत्सव 2024 के अवसर पर डा. भीमराव अंबेडकर ओपन ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का विकास तीव्र गति से हो रहा है। उन्होंने राज्य की सरकार द्वारा किसानों, महिलाओं, मजदूरों और अन्य वर्गों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की और कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में कई योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हुआ है।
मंत्री श्री देवांगन ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का हवाला देते हुए कहा कि इस योजना के तहत गांवों का शहरी क्षेत्र से जुड़ाव बढ़ा है, जिससे छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में विकास का नया दौर शुरू हुआ है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किसानों से रिकॉर्ड धान खरीद, प्रधानमंत्री आवास योजना और महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना जैसे कार्यक्रमों के सफलता की ओर इशारा किया।
कार्यक्रम में विधायक श्री प्रेमचंद पटेल ने भी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के विकास कार्यों की सराहना की और कहा कि राज्य के विकास के लिए जारी योजनाएं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य के अनुरूप हैं।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर और कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने भी अपने संबोधन में राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात की। इस अवसर पर जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।