अम्बिकापुर - कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में बुधवार को समयसीमा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के विभिन्न प्रशासनिक और विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने आगामी धान खरीदी के लिए तैयारियों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि धान खरीदी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और इसके लिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाएं। 14 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी प्रक्रिया 31 जनवरी 2025 तक चलेगी। इस दौरान कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों की सफाई, उपकरणों का सत्यापन, बायोमेट्रिक प्रणाली, और बारदाने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिया कि शासकीय भूमि के अतिक्रमण और फर्जी हस्ताक्षरित आदेशों पर सख्त निगरानी रखी जाए। उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण और स्कूलों में बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रगति की भी जानकारी ली।
साथ ही, पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के तहत शहीदों के नाम पर स्कूलों के नामकरण को लेकर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। यह पहल सरगुजा जिले के शहीदों को सम्मानित करने के उद्देश्य से की जा रही है, जिनका बलिदान नक्सली मुठभेड़ों में हुआ था।
कलेक्टर ने बैठक के अंत में अधिकारियों को फील्ड पर सक्रिय रहने और सभी कामों को समय सीमा में पूरा करने की हिदायत दी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।