राजकुमार मिश्रा सर्वाधिक मत लेकर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चुने गए gaye Aajtak24 News


राजकुमार मिश्रा सर्वाधिक मत लेकर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चुने गए gaye Aajtak24 News

छिंदवाड़ा -  जिला अधिवक्ता संघ का ऐतिहासिक चुनाव संपन्न हो गया। चुनाव की मतगणना पूरी होने के बाद अधिवक्ता राजकुमार मिश्रा सर्वाधिक मत लेकर जिलाअधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चुने गए हैं। राजकुमार मिश्रा को कुल 372 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अधिवक्ता चौधरी रामे सिंह को केवल 163 मतों पर ही संतोष करना पड़ा। इसके साथ ही उपाध्यक्ष के लिए सुनील लालवानी को चुना गया उन्हें 296 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजकुमार पवार को 283 मतों पर ही संतोष करना पड़ गया। इस बार सचिव पद के लिए भी कड़ी टक्कर देखने को मिली सचिव पद पर अधिवक्ता नंदकिशोर साहू 298 मत लेकर विजई रहे और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी देवेंद्र कुमार वर्मा को 277 मत मिले है। इस बार जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव बहुत ही संवेदनशीलता रहा। जहां सभी पदों के लिए तीन से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में थे तो वही अपने-अपने प्रत्याशियों की लॉबिंग भी जोरो से की गई थी। लेकिन दलगत राजनीति से हटकर चुनाव परिणामों ने सबको चौंका दिया। और मिलनसार एवं जिला न्यायालय के सक्रिय अधिवक्ता राजकुमार मिश्रा भारी बहुमत के साथ अध्यक्ष चुने गए हैं। सहसचिव पद पर 312 मत लेकर अवधेश श्रीवास्तव चुने गए हैं। वही पुस्तकालय सचिव के लिए अधिवक्ता सूर्यकांत वर्मा को सर्वाधिक 416 मत मिले। वहीं इस बार फिर अधिवक्ता जय राय ने सभी पदों में सर्वाधिक मत लेकर इतिहास रच दिया है। जय राय को वित्त सचिव पद के लिए 446 वोट मिले जो सभी पदों पर मिले वोटो में सबसे ज्यादा है।

सुबह 11 बजे शुरू हुई वोटों की गिनती शाम 7 बजे तक चली

जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव 5 नवंबर को कराए गए थे। 887 वोटो के बदले सभी पदों के लिए 771 वोट जिलाअधिवक्ता संघ चुनाव में पड़े थे। जिसकी मतगणना 6 नवंबर को सुबह 11:00 बजे शुरू हुई और शाम 7:00 बजे तक मतगणना चलती रही । अधिवक्ता राजकुमार मिश्रा शुरुआत से ही अध्यक्ष पद के लिए आगे चल रहे थे। जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए पहले राजकुमार पवार अधिवक्ता आगे चलते रहे लेकिन बाद में मामूली अंतर से अधिवक्ता सुनील लालवानी ने जीत दर्ज की। मतगणना के दौरान सुबह 11:00 से ही जिला न्यायालय परिसर में गहमागहमी का माहौल बना रहा और शाम तक यह गहमागहमी जारी रही। मतगणना पूर्ण होने के बाद अधिवक्ताओं ने जीत का जश्न भी मनाया। चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता बीएस ठाकुर के नेतृत्व में सहायक निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता राजेश मोहने, रतनलाल ठाकुर, अरुण शुक्ला, सुदेश तिवारी, राजेश मालवीय, श्रीमती प्रीति सिंह, डॉ गौरव भारद्वाज और विपेन्द्र सिंह बैंस ने संपन्न कराई है।

ये चुने गए कार्यकारिणी सदस्य

कार्यकारिणी के नौ पदों के लिए 11 लोग चुनाव मैदान में थे जिनमें से अधिकतम वोट लेकर राहुल तिवारी जितेंद्र डोंगरे कमलेश कुमार हिलाकर श्रीमती रीता मालवी श्रीमती वंदना टांडेकर भानु श्री कोल्हे नितेश चौरसिया कमलेश कपाल और श्रीमती गीता पवार कार्यकारिणी की सदस्य चुने गए सभी सदस्यों में महिला सदस्यों को सर्वाधिक वोट प्राप्त हुए हैं। जिम श्रीमती रीता बालवीर को सर्वाधिक 480 भरूश्री काले को 463 श्रीमती वंदना टांडेकर को 418 और श्रीमती गीता पवार को 400 वोट प्राप्त हुए चुने गए अन्य पांच सदस्य 400 के अंदर वोटो में सिमट गए हैं।




Post a Comment

Previous Post Next Post