कोरिया में जनसमस्या निवारण शिविर: 10 आवेदनों का तत्काल समाधान, शेष को समयसीमा में निपटाने के निर्देश Public Grievance Redressal Camp in Korea: Immediate resolution of 10 applications, instructions to resolve the remaining within time limit

 

कोरिया में जनसमस्या निवारण शिविर: 10 आवेदनों का तत्काल समाधान, शेष को समयसीमा में निपटाने के निर्देश Public Grievance Redressal Camp in Korea: Immediate resolution of 10 applications, instructions to resolve the remaining within time limit

कोरिया -  बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कुड़ेली में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में क्षेत्रीय लोगों से 93 आवेदन प्राप्त हुए। इस शिविर का आयोजन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया।

शिविर में क्षेत्रीय विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े ने ग्रामीणों से अपील की कि वे शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री सूर्य योजना के तहत अब ग्रामीणों के घरों को सौर ऊर्जा से रौशन किया जा सकता है। उन्होंने सभी से सूर्य ऊर्जा का लाभ लेने और "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत पौधा रोपण करने की अपील की।

वहीं, कोरिया कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने भी शिविर में शिरकत की और प्रधानमंत्री सूर्य योजना की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 1 किलोवाट सोलर पैनल लगाने पर 30,000 रुपये की सब्सिडी और 2 किलोवाट लगाने पर 60,000 रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी। कलेक्टर ने ग्रामीणों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की और इसे सरकार की एक अहम पहल बताया।

शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए थे, जिनमें राजस्व, स्वास्थ्य, आदिवासी विकास, कृषि, जल संसाधन, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, मत्स्य पालन, श्रम, आयुष्मान भारत और अन्य विभाग शामिल थे। इन स्टॉल्स के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और उनसे आवेदन प्राप्त किए गए।

स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान की गईं
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में 114 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसमें मधुमेह, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों की जांच की गई। शुगर और बीपी के मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।

हितग्राहियों को वितरण
इस अवसर पर विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े, कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी और अन्य जनप्रतिनिधियों ने आदिवासी विकास विभाग के तहत 10 वनाधिकार पट्टे, समाज कल्याण विभाग से तीन बुजुर्गों को छड़ी, मत्स्य विभाग से दो लोगों को मछली जाल, और राजस्व विभाग से पांच किसानों को किसान किताब वितरित किए।

महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम
शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोदभराई रस्म और अन्नप्रासन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें कलेक्टर और विधायक ने शिशुओं को खीर खिलाई और महिलाओं से अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी।

समस्या समाधान
शिविर में कुल 93 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 91 आवेदन मांग से संबंधित थे और दो आवेदन समस्याओं के थे। शिविर स्थल पर ही 10 आवेदनों का समाधान किया गया, जबकि बाकी आवेदनों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय सीमा के भीतर समाधान करने के निर्देश दिए गए।

शिविर में जनपद सीईओ एलेक्जेंडर पन्ना, एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री वेदांती तिवारी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े और अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post