कोरबा - मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज कटघोरा विकासखंड मुख्यालय में कलार समाज द्वारा आयोजित भगवान सहस्त्रबाहु जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान सहस्त्रबाहु ने लोक कल्याण के मार्ग को अपनाया और धर्मपरायण राज्य की स्थापना की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भी इसी मार्ग पर चलते हुए छत्तीसगढ़ के लोगों के भलाई और समृद्धि के लिए कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कलार समाज को शिक्षित और समृद्ध समाज बताते हुए कहा कि आज समाज के युवा उच्च पदों पर कार्यरत हैं और छत्तीसगढ़ भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस विकास में प्रदेश के सभी समाज का योगदान आवश्यक है और वह कलार समाज से अपेक्षाएं रखते हैं कि वे छत्तीसगढ़ के विकास में सक्रिय रूप से भाग लें।
मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेश में मोदी की गारंटी योजना के तहत किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसानों के धान को 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदी, 21 क्विंटल प्रति एकड़ मान से धान की खरीदी, और बकाया बोनस का भुगतान किया गया है। इसके अलावा, तेंदूपत्ता पारिश्रमिक दर को बढ़ाकर 5,500 रुपये प्रति मानक बोरा किया गया और प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत प्रति माह 1000 रुपये दिए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि 14 नवंबर से प्रदेशभर में धान की खरीदी शुरू की जाएगी और इस प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं ताकि किसानों को कोई कठिनाई न हो।
कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री ने कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 100 बिस्तर तक उन्नत करने की घोषणा की और कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चकचकवा पहाड़ के पास स्थित चौक का नाम भगवान सहस्त्रबाहु के नाम पर रखने का भी एलान किया।
इसके अलावा, उन्होंने कटघोरा विश्राम गृह के उन्नयन की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया और उन्हें भविष्य में समाज के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने छत्तीसगढ़ राज्य के विकास में कलचुरी राजाओं के योगदान का उल्लेख किया। वहीं, विधायक श्री प्रेमचंद पटेल ने कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन और अन्य विकास कार्यों के लिए मांग रखी।
कार्यक्रम में उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, नगर पालिका कटघोरा अध्यक्ष श्री रतन मित्तल, समाज के अध्यक्ष श्री रामगोपाल डिक्सेना, पूर्व विधायक श्री विनय जायसवाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों ने भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र पर दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही, समाज के युवाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम ने समाज के लोगों को एकजुट करने और नए संबंधों की शुरुआत का अवसर प्रदान किया, जिससे सामाजिक समरसता और सामूहिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।