विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता का उद्घाटन 07 नवंबर को Development block level Bastar Olympic competition inaugurated on 07 November |
कोंडागांव - विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 07 नवंबर को सुबह 11 बजे से स्थानीय विकास नगर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोण्डागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी मौजूद रहेंगी।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में बस्तर लोकसभा सांसद श्री महेश कश्यप, कांकेर लोकसभा सांसद श्री भोजराज नाग, केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन में विभिन्न खेलों के प्रतियोगी हिस्सा लेंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
Tags
kondaghav