बीजापुर - बीजापुर जिले में कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने सीमावर्ती राज्यों के आयुष्मान इंम्पैनल्ड अस्पतालों की जानकारी जनमानस तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की योजना तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जिले के नागरिकों को बेहतर और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने के लिए यह जानकारी अत्यंत महत्वपूर्ण है, खासकर तेलंगाना, महाराष्ट्र, हैदराबाद और विशाखापटनम जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित अस्पतालों के बारे में।
कलेक्टर ने कहा कि बहुत से नागरिक जानकारी के अभाव में इन अस्पतालों का लाभ नहीं उठा पाते हैं और इससे उनके परिजनों को इलाज के दौरान आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत उपलब्ध अस्पतालों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सीएमएचओ और जनपद पंचायत के सीईओ को विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान में कोटवार के माध्यम से मुनादी और दीवार लेखन जैसी गतिविधियों के जरिए ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड के लाभ और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी जानी चाहिए।
इससे पहले, कलेक्टर ने आगामी 11 नवंबर से जिले में आयोजित बस्तर ओलंपिक की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने ओलंपिक के सभी स्तरों पर सुरक्षा के साथ आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और नामजद अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के गंभीरता से निर्वहन की बात कही।
बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विकास कार्यों की भी समीक्षा की और जमीनी स्तर पर उनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने राजस्व विभाग को आरबीसी 6-4 के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने की बात कही और मृतक परिजनों को तीन माह के भीतर मुआवजा राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही जन्म प्रमाण पत्रों के वितरण में किसी भी प्रकार की विलंबता न होने की बात भी कही और नवजात शिशुओं के लिए अन्य जरूरी प्रमाण पत्रों का समय पर निर्गमन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने धान खरीदी के लिए गिरदावरी के भौतिक सत्यापन की आवश्यकता पर भी जोर दिया। इसके अलावा, उन्होंने पोटाकेबिन आश्रम, आवासीय शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इन केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति और भोजन की गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित करने की बात भी की गई।
बैठक में एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल, सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वर्चुअल रूप से बैठक में शामिल हुए।