ऑपरेशन विश्वास के तहत पलारी में जुआरी गिरोह का भंडाफोड़, मोटरसाइकिलें भी जप्त Under Operation Vishwas, gambling gang busted in Palari, motorcycles also seized

ऑपरेशन विश्वास के तहत पलारी में जुआरी गिरोह का भंडाफोड़, मोटरसाइकिलें भी जप्त Under Operation Vishwas, gambling gang busted in Palari, motorcycles also seized

बलौदाबाजार -  थाना पलारी एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने "ऑपरेशन विश्वास" के तहत अवैध जुआ खेलते हुए 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पलारी-जंगलोर रोड पर नहर पुल के पास घेराबंदी की और आरोपियों को पकड़ा।

पुलिस की कार्रवाई में:

  • 52 पत्ती ताश
  • ₹50,500 की नगदी
  • 4 मोटरसाइकिलें जप्त की गईं।

आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 की धारा 03(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. नरसिंह वर्मा (40 वर्ष)
  2. देवेंद्र वर्मा (40 वर्ष)
  3. मनीष वर्मा (40 वर्ष)
  4. दिलीप बैनर्जी (48 वर्ष)
  5. सरोज (35 वर्ष)
  6. विक्की सेन (30 वर्ष)
  7. बंशी (41 वर्ष)
  8. महेंद्र टंडन (26 वर्ष)

पुलिस की यह कार्रवाई अवैध गतिविधियों के खिलाफ उनकी संकल्पबद्धता को दर्शाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post