ऑपरेशन विश्वास के तहत पलारी में जुआरी गिरोह का भंडाफोड़, मोटरसाइकिलें भी जप्त Under Operation Vishwas, gambling gang busted in Palari, motorcycles also seized |
बलौदाबाजार - थाना पलारी एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने "ऑपरेशन विश्वास" के तहत अवैध जुआ खेलते हुए 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पलारी-जंगलोर रोड पर नहर पुल के पास घेराबंदी की और आरोपियों को पकड़ा।
पुलिस की कार्रवाई में:
- 52 पत्ती ताश
- ₹50,500 की नगदी
- 4 मोटरसाइकिलें जप्त की गईं।
आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 की धारा 03(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
- नरसिंह वर्मा (40 वर्ष)
- देवेंद्र वर्मा (40 वर्ष)
- मनीष वर्मा (40 वर्ष)
- दिलीप बैनर्जी (48 वर्ष)
- सरोज (35 वर्ष)
- विक्की सेन (30 वर्ष)
- बंशी (41 वर्ष)
- महेंद्र टंडन (26 वर्ष)
पुलिस की यह कार्रवाई अवैध गतिविधियों के खिलाफ उनकी संकल्पबद्धता को दर्शाती है।
Tags
Balodabajar