धमतरी के बठेना वार्ड में गाली गलौज से उपजा विवाद: चाबी के वार से हत्या Controversy arising out of abusive language in Bathena ward of Dhamtari: Murder by attack of keys |
धमतरी – धमतरी के बठेना पारा क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में एक व्यक्ति की चाबी से हमला कर हत्या कर दी गई। धमतरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण कुछ इस प्रकार है: बठेना पारा, जेल रोड निवासी 46 वर्षीय भरत सिन्हा पर 13 अक्टूबर की शाम करीब 6:30 बजे, 19 वर्षीय चेतन यादव ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, चेतन यादव किसी अन्य व्यक्ति के साथ बठेना पारा स्थित सिन्हा किराना दुकान के सामने गाली-गलौज और झगड़ा कर रहा था। उसी समय, मृतक भरत सिन्हा वहां से गुजर रहे थे और उन्होंने चेतन यादव को गाली-गलौज करने से मना किया।
आरोपी चेतन यादव ने गुस्से में आकर अपनी मुठ्ठी में फंसी गाड़ी की चाबी को हथियार की तरह इस्तेमाल करते हुए भरत सिन्हा के सीने पर जोरदार वार किया, जिससे भरत सिन्हा गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें धमतरी जिला अस्पताल (DCH) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही धमतरी पुलिस कोतवाली थाना की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी चेतन यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया जारी है।
इस पूरी कार्रवाई में धमतरी कोतवाली पुलिस की तत्परता और मुस्तैदी की सराहना की जा रही है।