![]() |
जांजगीर-चांपा: घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी को डंडे से मारा, पुलिस ने की गिरफ्तारी Janjgir-Champa: Due to domestic dispute, husband beats wife with stick, police arrests him |
जांजगीर-चांपा - थाना बलौदा की पुलिस ने एक हृदयविदारक घटना में अपने ही पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 55 वर्षीय विदेशीराम धनुवार के रूप में हुई है, जो पनोरापारा का निवासी है।
मामला 10 अक्टूबर 2024 का है, जब मृतिका तीजमत बाई और आरोपी विदेशीराम एक साथ बाजार गए थे। दोनों ने शराब पी ली और लौटते समय उनके बीच घरेलू विवाद हुआ। विवाद के दौरान विदेशीराम ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी को डंडे से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
11 अक्टूबर की सुबह, गांव के करन धनुवार ने आरोपी के पुत्र राजू को बताया कि उसके माता-पिता सड़क पर पड़े हैं। जब राजू वहां पहुंचा, तो उसने देखा कि उसकी मां जमीन पर लेटी हुई थी और पिता नशे में था। स्थानीय लोगों की मदद से तीजमत बाई को घर लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर थी और चेहरे पर चोटें थीं।
इस घटना की सूचना के बाद थाना बलौदा में मर्ग क्रमांक 87/24 धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देश पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर 13 अक्टूबर को धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपने अपराध को स्वीकार किया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक वैष्णव और उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।