दंतेवाड़ा — ग्राम बड़ेहड़मामुंडा, जो जिला मुख्यालय से लगभग 35 किमी दूर स्थित है, अब पेयजल सुविधा से सुसज्जित हो गया है। इस ग्राम में जल जीवन मिशन के तहत 4000 मीटर पाइपलाइन बिछाकर चार सोलर पंप के माध्यम से सभी 137 घरों के साथ-साथ स्कूल, आश्रम और आंगनबाड़ी में स्वच्छ पानी पहुंचाया गया है।कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में, ग्राम पंचायत सरपंच जोली राम ओयामी और सचिव श्रीमती लक्ष्मी मुड़ामी के सहयोग से जल उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम को "हर घर जल ग्राम" घोषित किया गया। ग्रामीणों ने प्रमाणीकरण के प्रस्तावों को एक स्वर में सहमति दी।
इस जल उत्सव में शामिल हुई महिला ग्रामीण, श्रीमती सुनीता नाग ने कहा, "हमने कभी सोचा नहीं था कि हमारे घर में नल लगेगा और हमें साफ पानी मिलेगा। पहले हमें पानी के लिए दूर-दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब घर पर ही पानी की सुविधा मिल गई है।"
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की आईएसए जिला परियोजना समन्वयक, शिल्पी शुक्ला ने सभी ग्रामीणों को जल जीवन मिशन की शुभारंभ पर बधाई दी और योजना के संचालन के लिए जानकारी साझा की। कार्यक्रम में जल गुणवत्ता जांच और प्रबंधन की विधियों पर भी चर्चा की गई।
उप अभियंता प्रकाश कुमार मरकाम ने योजना प्रबंधन के मुख्य बिंदुओं की जानकारी दी, जिससे ग्रामीणों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी। इस पहल से न केवल पेयजल की समस्या का समाधान हुआ है, बल्कि ग्रामीणों के जीवनस्तर में भी सुधार की संभावना है।