धमतरी — सचिव, वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग, सुश्री आर. शंगीता ने आज धमतरी में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आबकारी अधिकारियों की बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने जिले को निर्धारित रेवेन्यू टारगेट के खिलाफ प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बैठक में सुश्री शंगीता ने मदिरा दुकानों में छत्तीसगढ़ के स्थानीय व्यक्तियों की नियुक्ति, बायोमेट्रिक पद्धति से उपस्थिति की निगरानी, और समय पर वेतन का भुगतान सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने अवैध शराब और मिलावटी मदिरा की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, दुकानों के कर्मचारियों का सत्यापन कर आपराधिक मामलों में लिप्त पाए जाने पर उन्हें सेवा से पृथक करने का आदेश दिया गया।
सचिव ने मदिरा दुकानों में स्टॉक रजिस्टर का अद्यतन, सी.सी.टी.वी. कैमरों की सक्रियता, और खाली कार्टूनों को सुरक्षित रखने के दिशा-निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ग्राहकों के साथ अच्छे व्यवहार करने और निर्धारित समय पर दुकान खोलने और बंद करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों में प्रबंध संचालक, छ.ग. बेवरेजेस कॉर्पोरेशन, श्री श्याम धावड़े, कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय, और जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रभाकर शर्मा शामिल थे।
सचिव ने अवैध शराब और अधिक दर पर मदिरा विक्रय के मामलों में स्व-स्फूर्त कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया और सुरक्षाकर्मी एजेंसियों को सही तरीके से कार्य न करने पर नियमानुसार कार्रवाई करने की चेतावनी दी।