सिलफिली महाविद्यालय में ‘स्वावलंबन’ उद्यमिता जागरूकता शिविर का सफल आयोजन Successful organization of 'Swavalamban' entrepreneurship awareness camp in Silphili College.

सिलफिली महाविद्यालय में ‘स्वावलंबन’ उद्यमिता जागरूकता शिविर का सफल आयोजन Successful organization of 'Swavalamban' entrepreneurship awareness camp in Silphili College.

 सूरजपुर - सिलफिली में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नवीन उद्योग स्थापना और स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से "स्वावलंबन" नामक एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला प्रशासन के तत्वाधान में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना, और औद्योगिक नीति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सूरजपुर के प्रबंधक श्री जय सिंह राज ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजनाओं के अंतर्गत उद्योग एवं सेवा उद्यम स्थापना के लिए आवेदन की प्रक्रिया और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गई।

श्री अवधेश कुशवाहा ने छत्तीसगढ़ शासन की औद्योगिक नीति, नवीन उद्योग स्थापना और विभागीय सुविधाओं एवं लाइसेंसिंग प्रक्रिया के बारे में बताया। चार्टर्ड एकाउंटेंट श्री मयंक गोयल ने पीएमएफएमई, जीएसटी और आयकर से संबंधित जानकारी साझा की। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, शाखा-सिलफिली के शाखा प्रबंधक श्री विवेक साकेत ने ऋण हेतु बैंकिंग प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी।

शिविर में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारी, और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक श्री अमित बनाफर ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन प्राचार्य डॉ. प्रमिला एक्का द्वारा किया गया। यह शिविर विद्यार्थियों को स्वरोजगार और उद्योग स्थापना के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post