सूरजपुर पुलिस ने डबल हत्या के मामले में वायरल फोटो को लेकर दी चेतावनी, आईटी और पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई होगी Surajpur Police warns regarding viral photo in double murder case, action will be taken under IT and POCSO Act

सूरजपुर पुलिस ने डबल हत्या के मामले में वायरल फोटो को लेकर दी चेतावनी, आईटी और पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई होगी Surajpur Police warns regarding viral photo in double murder case, action will be taken under IT and POCSO Act



 सूरजपुर  -  सूरजपुर जिले में हुई डबल हत्या के मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। इस हत्याकांड में मृतिका और नाबालिक लड़की का सोशल मीडिया पर मृत अवस्था के दौरान का आपत्तिजनक फोटो वायरल हो रहा है, जो न केवल संवेदनशीलता को ठेस पहुंचाता है, बल्कि कानूनी दृष्टि से भी गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।

पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि मृतिका और नाबालिक लड़की का फोटो सार्वजनिक करना आईटी एक्ट और पोक्सो एक्ट के अंतर्गत अपराध माना जाएगा। ऐसे में, फोटो को वायरल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही, पुलिस ने आम जनता को चेतावनी दी है कि जिनके भी मोबाइल में यह फोटो या वीडियो आया हो, उन्हें इसे तुरंत डिलीट कर देना चाहिए। यह सुनिश्चित किया गया है कि प्रकरण की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए संबंधित सभी कानूनों का पालन किया जाएगा और इस मामले में आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

जिला पुलिस सूरजपुर ने इस मामले में सभी से सहयोग की अपील की है ताकि संवेदनशील मामलों में सही जानकारी और कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post