कोण्डागांव में आवास मेला: मंत्री देवांगन ने पक्का मकान का सपना पूरा करने का किया आश्वासन।Housing fair in Kondagaon: Minister Dewangan assured to fulfill the dream of a pucca house.

 

कोण्डागांव में आवास मेला: मंत्री देवांगन ने पक्का मकान का सपना पूरा करने का किया आश्वासन।Housing fair in Kondagaon: Minister Dewangan assured to fulfill the dream of a pucca house.


कोंडागांव - प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आयोजित एक दिवसीय आवास मेला में जिले के प्रभारी मंत्री एवं वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम विभाग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने 320 हितग्राहियों को आवास पूर्णता और नवीन स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए।

मंत्री श्री देवांगन ने कहा, "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का दृढ़ संकल्प है कि हर गरीब को पक्का मकान मिले। उनकी सोच के अनुसार, हर घर में शौचालय, शुद्ध पेय जल और धुंआमुक्त रसोई होनी चाहिए।" उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए सीधे उनके खातों में किश्तों की राशि भेजी जा रही है।

इस मौके पर कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने जिले में आवास योजना की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अब तक 15,994 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है, जिनमें से 11,806 आवास पूर्ण हो चुके हैं।

इसके अलावा, मंत्री देवांगन ने 441.07 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया, जिसमें विद्यालयों के निर्माण और अन्य सामुदायिक विकास परियोजनाएं शामिल हैं।

कार्यक्रम के दौरान, बस्तर ओलंपिक रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो बस्तर क्षेत्र के युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत के अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post