जांजगीर-चांपा: 50 वर्षीय आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया Janjgir-Champa: Action against 50 year old accused under Excise Act, sent on judicial remand. |
जांजगीर-चांपा - चौकी नैला पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए 50 वर्षीय विजय कुमार सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 8 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 1,200 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना जांजगीर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 15 अक्टूबर 2024 को रेड किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी विजय कुमार सूर्यवंशी, निवासी सिवनी, के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक राकेश कुमार सूर्यवंशी, प्रधान आरक्षक भीम श्रीवास, आर. संतोष कुमार प्रधान, संतोष रात्रे और चौकी के अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए अपनी कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया है।