कलेक्टर ने सुरक्षा बीमा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण का आदेश Collector reviewed the progress of security insurance schemes, ordered for prompt disposal of pending cases.

 

कलेक्टर ने सुरक्षा बीमा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण का आदेश Collector reviewed the progress of security insurance schemes, ordered for prompt disposal of pending cases.

बालोद - कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने जिले के सभी बैंकर्स को निर्देशित किया है कि विद्यार्थियों को शिक्षा ऋण प्रदान करने में विशेष प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने यह निर्देश मंगलवार, 22 अक्टूबर को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित जिलास्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक में दिए।

कलेक्टर ने कहा कि छात्रों की पढ़ाई के लिए समय पर आर्थिक मदद उपलब्ध कराना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बैंकर्स से कहा कि शिक्षा ऋण के लिए आवश्यक प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ स्वीकृत किया जाना चाहिए, ताकि कोई भी जरूरतमंद विद्यार्थी इस सहायता से वंचित न रहे।

बैठक में उपस्थित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, भारतीय रिजर्व बैंक के लाईनिंग ऑफिसर श्री ई. गोपीनाथ, और जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक श्री सौरव जैन ने कलेक्टर के निर्देशों का समर्थन किया। श्री चन्द्रवाल ने बैंकवार अब तक शिक्षा ऋण से संबंधित कुल एवं स्वीकृत प्रकरणों की जानकारी भी ली।

कलेक्टर ने वित्तीय साक्षरता शिविरों के आयोजन की भी जानकारी ली, जिसमें आम जनता को बैंकिंग गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं जीवन ज्योति योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बैठक में बैंकों के प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का भी आदेश दिया, जिससे कि सभी आवश्यक विषयों पर समुचित चर्चा की जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post