![]() |
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की सख्ती: सागौर में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी! Strictness of Collector Priyank Mishra: Action against illegal liquor continues in Sagaur! |
धार - कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में आबकारी विभाग ने वृत्त सागौर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। छत्र छाया कॉलोनी, पीथमपुर में की गई इस कार्रवाई में सोहेल पिता अब्दुल ख़ान, निवासी पीथमपुर के स्वामित्व वाली मारुति बलेनो कार (MP13ZK2752) की तलाशी लेने पर कुल 90.0 बल्क लीटर अवैध देसी शराब जप्त की गई।
आरोपी सोहेल के खिलाफ म.प्र. आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1)(क) व 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई आबकारी उप निरीक्षक द्वारा नवीन विधि के अनुसार वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ की गई।
जप्त की गई शराब और वाहन की कुल अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख 40 हजार रुपये है। आबकारी विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध शराब के खिलाफ सहयोग करें और ऐसी गतिविधियों की सूचना दें।
Tags
Dhar