भोपाल में भूतपूर्व सैनिकों की रैली: मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे सम्मानित Rally of ex-servicemen in Bhopal: Chief Minister Dr. Yadav will felicitate

भोपाल में भूतपूर्व सैनिकों की रैली: मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे सम्मानित Rally of ex-servicemen in Bhopal: Chief Minister Dr. Yadav will felicitate



 भोपाल  - भोपाल में भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं और वीरनारियों के सम्मान में भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन रविवार, 20 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से 3 ई.एम.ई. सेन्टर स्थित जीत स्टेडियम बैरागढ़ में किया जाएगा। इस रैली के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी भी मौजूद रहेंगे।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भोपाल, ग्रुप केप्टन अभिताभ रावत ने सभी भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं और वीरनारियों से इस समारोह में उपस्थित होने की अपील की है। उपस्थित होने वाले सभी भूतपूर्व सैनिकों और विधवाओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपना पहचान पत्र (ESM Card) या ईसीएचएस कार्ड साथ लाएं।

रैली में आने-जाने के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जो विभिन्न प्रमुख स्थानों से उपलब्ध होगी, जैसे बैरागढ़ गांव, लालघाटी, गुफा मंदिर, और अन्य स्थानों से। रैली स्थल पर स्वल्पहार एवं भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ सीएसडी केन्टीन सामग्री की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

इसके अलावा, पेंशन से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए अभिलेख कार्यालय और पीसीडीए प्रयागराज के प्रतिनिधि भी रैली में मौजूद रहेंगे। रैली में ईसीएचएस एवं मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी, और मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post