![]() |
न्यायिक सहायता के लिए जिला जेल में आयोजित किया गया विशेष शिविर Special camp organized in district jail for judicial assistance |
उत्तर बस्तर कांकेर- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अक्टूबर 2024 हेतु निर्धारित विषय "स्पेशल फोकस ऑन अंडरट्रायल प्रिजनर्स" के संबंध में आज जिला जेल कांकेर में शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का उद्देश्य अंडरट्रायल कैदियों की न्यायिक सहायता सुनिश्चित करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना था। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री भास्कर मिश्र ने जिला जेल कांकेर में स्थापित लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया।
इस दौरान, श्री मिश्र ने बंदियों की समस्याएं और उनकी शिकायतों को सुना। जिन बंदियों के पास वकील नहीं थे, उन्हें निःशुल्क वकील उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य बंदियों की समस्याओं को सुनकर उन्हें न्यायिक सहायता प्रदान करना है, जिससे जिला जेल में बंद कैदियों को उचित न्याय मिल सके और उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।
शिविर के दौरान जिला जेल अधीक्षक श्री संदीप कश्यप और प्रमुख अधिवक्ता श्री सागर गुप्ता भी उपस्थित रहे। यह पहल न्यायिक प्रणाली की पहुंच को सुनिश्चित करने और बंदियों के अधिकारों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम है।