कलेक्टर की बैठक में मोतियाबिंद ऑपरेशन और सिकल सेल जांच पर विशेष ध्यान Special attention on cataract operation and sickle cell test in Collector's meeting |
अम्बिकापुर - कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आवास निर्माण, पीएम जनमन योजना, और पीएम किसान सम्मान निधि पंजीयन जैसी विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना और आवास निर्माण के कार्यों की जानकारी लेते हुए सीएमएचओ को सिकल सेल जांच की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने जिले में मोतियाबिंद ऑपरेशन पर विशेष ध्यान देने और संबंधित अधिकारियों से प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा।
बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत वनाधिकार पत्र धारी किसानों के शत प्रतिशत पंजीयन की सुनिश्चितता के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही, श्रम कार्ड निर्माण की स्थिति का भी अवलोकन करते हुए पंजीकृत पीवीटीजी हितग्राहियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि शासकीय योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे। सभी अधिकारियों को इसके लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए।" बैठक में अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, नगर निगम आयुक्त श्री प्रकाश सिंह राजपूत, और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।