कलेक्टर जनदर्शन में 82 आवेदन प्राप्त, गोपाल को मिली त्वरित सहायता 82 applications received in collector public darshan, Gopal got prompt assistance

कलेक्टर जनदर्शन में 82 आवेदन प्राप्त, गोपाल को मिली त्वरित सहायता 82 applications received in collector public darshan, Gopal got prompt assistance



गरियाबंद  - कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल की संवेदनशीलता से आज जनदर्शन में गरीब और अनाथ बालक गोपाल यादव को स्पांसरशिप योजना का लाभ मिला। इस योजना के अंतर्गत गोपाल को प्रतिमाह 4 हजार रुपये मिलेंगे, जो उनकी पढ़ाई और देखभाल में सहायक सिद्ध होगा। गोपाल, जो कक्षा 9वीं का छात्र है, अपने माता-पिता के निधन के बाद अपनी दादी के साथ ग्राम सढ़ौली में रह रहा है।

जनदर्शन के दौरान, गोपाल ने आर्थिक मदद की गुहार लगाई, जिसे कलेक्टर ने ध्यानपूर्वक सुना और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत मिशन वात्सल्य योजना के माध्यम से गोपाल को स्पांसरशिप योजना का लाभ प्रदान किया गया।

इस योजना के तहत गोपाल को 18 वर्ष की आयु होने तक यह राशि मिलेगी, जिससे उसकी शिक्षा और देखभाल में सहूलियत होगी। गोपाल ने कलेक्टर और जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए खुशी जताई।

आज आयोजित जनदर्शन में विभिन्न समस्याओं और मांगों से संबंधित 82 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post