कलेक्टर ने अधिकारियों से जनदर्शन आवेदनों के त्वरित निराकरण का लिया संकल्प Collector pledges prompt resolution of public darshan applications from officials |
बालोद - कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने संयुक्त जिला कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह निर्देश आज आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।
कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों से कहा कि वे सुबह 10 बजे कार्यालय पहुंचने और कार्यालय से जाने से पहले बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह व्यवस्था सरकारी कार्यालयों में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने और जनकल्याणकारी योजनाओं का निर्धारित समय में क्रियान्वयन करने के लिए लागू की गई है।
श्री चन्द्रवाल ने चेतावनी दी कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी निर्धारित समय में बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं दर्ज कराता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण और समय पर निराकरण सुनिश्चित करने को कहा गया।
कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की और समय-सीमा में इनके क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान और गृह निर्माण मंडल की 'अटल विहार योजना' की जानकारी भी ली।