गरियाबंद में कौशल पखवाड़ा का शुभारंभ, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान शुरू Skill Fortnight inaugurated in Gariaband, campaign to make youth self-reliant started |
गरियाबंद - छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास विभाग के निर्देशानुसार जिले में कौशल पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने विकासखंड मैनपुर के ग्राम पंचायत शोभा से कौशल पखवाड़ा रथ को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री निखिल अशोक कुमार राखेचा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन कुमार भगत, और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
25 अक्टूबर तक चलेगा कौशल पखवाड़ा
कौशल पखवाड़ा 25 अक्टूबर तक जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होगा, जहां युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविरों में ब्यूटी पार्लर, ड्राइविंग, कंप्यूटर, और रिटेल इत्यादि के कोर्स के लिए आवेदन लिए जाएंगे।
सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण ने बताया कि विकासखंडों के दो-दो ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। विशेष रूप से, 17 अक्टूबर को शासकीय आईटीआई फिंगेश्वर, 18 को आईटीआई छुरा, 21 को हायर सेकेंडरी स्कूल कौंदकेरा, और अन्य स्थानों पर कौशल पखवाड़ा शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस शिविर में न्यूनतम कक्षा 5वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते हैं। कौशल प्रशिक्षण में 14 से 45 वर्ष आयु के युवा शामिल होकर काउंसिलिंग फार्म भर सकेंगे।