कलेक्टर ने कहा: प्रत्येक माह आयोजित होंगे दो जनसमस्या निवारण शिविर Collector said: Two public problem solving camps will be organized every month

कलेक्टर ने कहा: प्रत्येक माह आयोजित होंगे दो जनसमस्या निवारण शिविर Collector said: Two public problem solving camps will be organized every month



गरियाबंद -  मैनपुर विकासखंड के ग्राम शोभा में आज आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने राजापड़ाव क्षेत्र की समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। इस शिविर में 237 आवेदनों में से अधिकांश का मौके पर ही निराकरण किया गया।

कलेक्टर ने कहा कि हर माह दो जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सके। शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, और अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहां ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को आवेदनों को गंभीरता से सुलझाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री निखिल अशोक कुमार राखेजा ने भी शिविर में भाग लिया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। शिविर में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत सामग्री वितरण भी किया गया, जिसमें अन्नप्राशन और पोषण आहार किट का वितरण शामिल है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post