दावा-आपत्ति निपटारे के बाद 22 नवम्बर को होगा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन।After settlement of claims and objections, the final publication of electoral rolls will take place on 22nd November.

 

दावा-आपत्ति निपटारे के बाद 22 नवम्बर को होगा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन।After settlement of claims and objections, the final publication of electoral rolls will take place on 22nd November.


कोण्डागांव - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत ने आज जिला कार्यालय के सक्षा कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में त्रि-स्तरीय पंचायत और नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने की प्रक्रिया की जानकारी दी।

दुदावत ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार, नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन 2024 के लिए प्रारंभिक निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 16 अक्टूबर 2024 को किया गया है। इसके बाद से 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक दावों और आपत्तियों को स्वीकार किया जाएगा। दावाकर्ता को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित निर्वाचक नामावली में 1 जनवरी 2024 की स्थिति में नाम सम्मिलित होने की आवश्यकता होगी।

प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करने के लिए समय प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होगा, और अंतिम दिन 23 अक्टूबर 2024 को अपरान्ह 03 बजे तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। प्राप्त दावों का निराकरण कर 22 नवम्बर 2024 को अंतिम निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन किया जाएगा।

इसके साथ ही, त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के लिए निर्वाचक नामावलियों का प्रारंभिक प्रकाशन 24 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा, जिसमें दावों और आपत्तियों की प्रक्रिया 24 से 29 अक्टूबर 2024 तक चलेगी।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post