पशुपालन विभाग की समीक्षा: कलेक्टर ने सेक्स सॉर्टेड सीमन स्कीम को बताया लाभदायक Review of Animal Husbandry Department: Collector said sex sorted semen scheme is beneficial


पशुपालन विभाग की समीक्षा: कलेक्टर ने सेक्स सॉर्टेड सीमन स्कीम को बताया लाभदायक Review of Animal Husbandry Department: Collector said sex sorted semen scheme is beneficial

शिवपुरी -  कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने शुक्रवार को पशुपालन विभाग की कार्यों की समीक्षा की, जिसमें सेक्स सॉर्टेड सीमन स्कीम की प्रगति पर चर्चा की गई। उन्होंने पशु चिकित्सकों को निर्देश दिए कि इस योजना के लाभों को पशुपालकों तक पहुंचाएं।

कलेक्टर ने कहा कि अगर पशुपालक सेक्स सॉर्टेड सीमन का उपयोग करते हैं, तो उन्हें बेहतर नस्ल के पशु मिलेंगे, जिससे रोजगार और आय में वृद्धि होगी। उन्होंने गौ सेवक और गौमित्रों के सहयोग का महत्व बताया और उनकी सहायता राशि समय पर प्रदान करने के निर्देश दिए।

बैठक में सीएम हेल्पलाइन की प्रगति की समीक्षा भी की गई, और संचालित गौशालाओं की जल व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं जैसे आचार्य विद्यासागर योजना और दुधारू पशु योजना की भी समीक्षा करते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।

इस बैठक में पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ. तमौरी और विकासखंडों के पशु चिकित्सा अधिकारी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post